दुर्ग :शंकर नगर की खौफनाक रात – युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग :शंकर नगर की खौफनाक रात – युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग।  रविवार रात मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर गली नंबर-3 में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम योगेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) बताया जा रहा है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 10:30 से 11:00 बजे के बीच चार युवक मृतक के घर पहुंचे और बाहर बुलाकर पेट और छाती पर चाकू से कई वार किए। परिजन और पड़ोसी उसे तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पत्नी पार्वती सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसके पति योगेश घर के बाहर निकले ही थे कि किसी ने दरवाजे पर जोर से पत्थर फेंका। बाहर निकलने पर तीन युवक खड़े थे। तभी आरोपी तुषार नेताम, तिलक और चंदन वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए बोले – “अब तुझे जान से मारेंगे।"तीनों ने धारदार हथियार से योगेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कुछ ही पलों में वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। सूचना  मिलते ही डीएसपी भारती मरकाम और टीआई केशव कोसले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुषार नेताम, तिलक और चंदन के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश और पैसों के लेन-देन को हत्या की वजह बताया जा रहा है। तीनों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।