पति के दोस्तों ने किया भरोसे का कत्ल: भिलाई में महिला से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
भिलाई /भिलाई में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। स्थानीय स्तर पर यह मामला लोगों को हिलाकर रख देने वाला रहा, क्योंकि यह सब उसी के पति के दोस्तों ने किया, जिन पर भरोसा करने को कहा गया था।घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति धारा 307 के मामले में जेल में बंद है। जेल जाने से पहले पति ने पत्नी से कहा था कि बाहर उसके दोस्तों से संपर्क में रहना। इसी दौरान पति के एक दोस्त ने महिला की भाभी के जरिए उससे मिलने की कोशिश की।बताया गया कि भाभी ने ही युवक का नंबर पीड़िता को दिया था। जान-पहचान बढ़ने के बाद युवक मिलने के लिए महिला के घर पहुंचा। लेकिन वहां पहले से ही उसका दूसरा दोस्त मौजूद था। दोनों ने मिलकर बारी-बारी से महिला से रेप किया। घटना के बाद पीड़िता सीधे थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में पहली बार इतना गंभीर मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी रामाराव, नकुल और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि संपर्क करवाने वाली महिला भी इस घटनाक्रम में पूरी तरह शामिल थी।पुलिस ने इस मामले में 70(1), 115(2)-BNS, 127(2)-BNS, 332(b)-BNS के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि पीड़िता और आरोपियों के बीच संपर्क करवाने के पीछे कोई और कारण तो नहीं था।