ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर द्वारा १९ नवंबर को पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उज्जवल मंगल भवन कोहका में प्रातः 11 बजे कार्यक्रम आयोजन
भिलाई नगर । भारत रत्न एवं देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की 108 वी जयंती पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उज्जवल मंगल भवन अवंती बाई चौक कोहका में में प्रातः ११बजे से " इंदिरा जी का भारत विचार गोष्ठी" का आयोजन किया गया है । जयंती कार्यक्रम में भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,पूर्व राज्यमंत्री बीडी कुरैशी जी ,सभापति गिरवर बंटी साहू, साडा पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,सहित जिले के जन प्रतिनिधि एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी शामिल रहेंगे ।
अतः अभी सम्माननीय कांग्रेस जन AICC सदस्य,प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी सांसद,पूर्व संसद विधायक पूर्व विधायक, महापौर,पूर्व महापौर,सभापति, महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, सेवा दल,अल्पसंख्यक विभाग, NSUI ,सहकारिता विभाग,संचार विभाग, पूर्व आयोग ,मंडल,मोर्चा प्रकोष्ठ के।पदाधिकारी पार्षद, पूर्व पार्षद एल्डरमैन, जोन अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष,वार्ड अध्यक्ष , मितान क्लब के पदाधिकारी, कांग्रेस के सम्माननीय वरिष्ठ जन, कांग्रेस के कार्यकर्ता गण से निवेदन किया है कि देश की वीरांगना इंदिरा गांधी जी की जयंती में शामिल होकर सभा में अपनी श्रद्धा सुमन भेट कार्यक्रम को सफल बनाये ।