छत्तीसगढ़ : 42 लाख उपभोक्ताओं को लाभ—200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ

छत्तीसगढ़ : 42 लाख उपभोक्ताओं को लाभ—200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ

राज्य सरकार ने 100 यूनिट सीमा बढ़ाकर 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा कर दी है। इससे लाखों परिवारों पर हर महीने पड़ने वाला भार काफी कम होने वाला है।
पहले 200 यूनिट का बिल जहां 800–900 रुपए तक पहुंच जाता था, अब वही बिल लगभग 420–435 रुपए में निपट सकता है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि 1 दिसंबर से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई योजना लागू हो जाएगी।400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक हाफ बिल का सीधा लाभ मिल जाएगा।प्रदेश के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 42 लाख से ज्यादा लोगों पर इसका असर पड़ेगा।स्थानीय स्तर पर भी लोग इसे बड़ी राहत मान रहे हैं, खासकर मध्यमवर्गीय परिवार।

1 अगस्त 2025 को सरकार ने पुराने नियम में बड़ा बदलाव किया था।भूपेश सरकार के समय 400 यूनिट तक हाफ बिल मिलता था, जिसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया था।इस फैसले से लाखों परिवारों का बिल लगभग दोगुना हो गया था, जिसकी नाराजगी भी आम लोगों में देखने को मिली थी।अगर कोई परिवार हर महीने 200 यूनिट बिजली खर्च करता है, तो अभी उसका औसत बिल 840–870 रुपए आता है।पहले 100 यूनिट का रेट ₹4.10 और दूसरे 100 यूनिट का रेट ₹4.20 प्रति यूनिट है।भूपेश सरकार ने 1 मार्च 2019 को हाफ बिजली बिल योजना शुरू की थी।इसका मकसद था घरेलू उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत देना।400 यूनिट या उससे कम बिजली खपत पर कुल बिल का सिर्फ आधा भुगतान करना पड़ता था।अगर खपत इससे ज्यादा भी होती थी, तो पहले 400 यूनिट पर हाफ बिल का फायदा मिलता था lनई व्यवस्था लागू होते ही सरकार पर सब्सिडी का बोझ सैकड़ों करोड़ बढ़ेगा।हालांकि जानकारों के मुताबिक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह राहत काफी जरूरी थी।बिजली बिल का नियमित भुगतान भी इससे सुधरने की उम्मीद है।