धारदार हथियारों से बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
भिलाई /मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि वर्तमान में प्रतिबंधित अवैध हथियार (चाकू झुरी, तलवार, कटर व अन्य) के बड़ते अपराधो की रोकथाम हेतु चालाये जा रहे अभियान के दौरान अपराध नियंत्रण हेतु किये जा रहे पेट्रोलिग के दौरान थाना मे पुरानी भिलाई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की *कुछ लोग इंजीनिंग पार्क के पास हथखोज बस्ती मे लाठी डण्डा व चाकू से मारपीट कर रहे है, जिस पर पुलिस सूचना प्राप्ति के त्वरित बाद घटनास्थल पहुंची जहाँ से आरोपी मौका पाकर फरार हो गये मारपीट में मुर्तजरो को गंभीर चोटे आई थी जिस पर थाना पुरानी भिलाई में अप.क. 453/2025 धारा 191(2),296,119(1),351(3), 109,118 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु थाना पुरानी भिलाई की टीम व्दारा पता तलास के दौरान फरार आरोपीयो को मुखबीर लगाकर मुखबीर की सूचना पर आरोपी 1. मो० दिलकश पिता मो० जाविर उम्र 25 साल, 2. मो० लाडले अली पिता मो० जाविर बली उम्र 20 साल, 3. मो० जाबिर अली* पिता स्व. अब्दुल अजीज उम्र 50 साल , 03 आपचारी बालको सभी रहने वाले सेक्टर 11, जोन01 खुर्सीपार, हॉल पता शीतला पारा हथखोज थाना पुरानी भिलाई को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने व तलासी लेने पर आरोपयो के कब्जे से एक धरदार चाकु, एक लकड़ी का बेसबल्ला, बास का व अन्य लकडी के डण्डे मिले, जो एक बड़ी घटना को कारित करना चाहते थे पुलिस को मिली सूचना पर त्वरित घटना स्थल पहुँचने पर से आरोपी घटना के बीच से ही भाग खण्डे हुए। जिससे पुलिस की तत्परता से एक बड़ा जघन्य अपराध घटित होने रोका जा सका । एवं फरार आरोपीयो को 24 घण्टे के अंदर पकडने मे सफलता प्राप्त हुई। एवं अपराध में विधिअनुसार उचित कार्यवाही कर 03 आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है, 03 आपचारी बालको को किशोर न्यायालय मैं पेश किया गया है।