भिलाई के सुपेला चौक में पकड़ाया 38 हजार का गांजा

भिलाई के सुपेला चौक में पकड़ाया 38 हजार का गांजा

भिलाई।एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना सुपेला की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 4 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। बरामद गंजे की कीमत करीब 38000 बताई जाती है। आरोपी को सुपेला चौक में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (भा.पु.़से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुराग झा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) व्ही.डी.त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल व संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेष शर्मा के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू व थाना सुपेला की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

   टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि संजय नगर मैदान के पास एक व्यक्ति काले रंग की पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से लाभ अर्जित करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति कोे पकड़ा गया, उक्त व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम विनोद मेहर पिता जदूमणी मेहर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिनापाली नुआपाड़ा उड़िसा बताया। आरोपी के कब्जे से 04 किलोग्राम अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा जुमला तकरीबन कीमती 38,000/- को बरामद कर अरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्णबहादूर कर्की, आरक्षक जुगनू सिंह, पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, षिव मिश्रा, उपेन्द्र यादव, समीम खान थाना सुपेला से सउनि प्रमोद सिन्हा, प्र.आर.संतोष शर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल, श्यामजी, सूर्यप्रताप सिंह, रवि साव, महात्मा साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी:-
1. विनोद मेहर पिता जदूमणी मेहर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सिनापाली नुआपाड़ा उड़िसा