छत्तीसगढ़ के भिलाई में पोते ने दादी की हत्या कर शिव मंदिर में चढ़ाया खून,फिर काट लिया अपना भी गला

छत्तीसगढ़ के भिलाई में पोते ने दादी की हत्या कर शिव मंदिर में चढ़ाया खून,फिर काट लिया अपना भी गला

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र के ननकट्टी गांव में एक सनसनीखेज और चौंकाने वाली घटना ने शनिवार रात को पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। इस घटना में 35 वर्षीय गुलशन गोस्वामी ने अपनी 70 वर्षीय दादी, रुखमणि गोस्वामी की निर्ममता से हत्या कर दी और फिर एक विचित्र कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी गुलशन से पूछताछ कर रही है, और उम्मीद है कि उससे मिली जानकारी के बाद घटना की सटीक वजह सामने आ सकेगी। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया, यह घटना भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ननकट्टी गांव की। है। शनिवार शान 7 बजे 35 साल के आरोपी गुलशन गोस्वामी ने अपनी 70 वर्षीय दादी रुखमणि गोस्वामी का पैर कुर्सी में बांध दिया। जिसके बाद धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में बुजर्ग दादी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद सनकी पोता ने खून को समेटा और मंदिर के गभर्गृह गया, जहां शिवलिंग के चारों तरफ दादी के खून से लिपाई कर दिया।शनिवार रात को गुलशन ने अपनी दादी को एक कुर्सी से बांध दिया और धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस भयानक हत्या के बाद गुलशन ने अपनी दादी के खून को शिव मंदिर में ले जाकर शिवलिंग के चारों ओर पुताई कर दी। उसने मंदिर के गर्भगृह में दादी के खून से "शिव यही है" भी लिखा। घटना के बाद गुलशन ने खुद को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। उसने अपना गला काट लिया, जिससे वह अचेत अवस्था में मंदिर में ही पाया गया। गांव वालों ने इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुलशन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस पूरे मामले में जिस तरह से गुलशन ने हत्या के बाद दादी के खून का इस्तेमाल कर मंदिर की पुताई की और "शिव यही है" लिखा, उससे यह संदेह जताया जा रहा है कि वह किसी तांत्रिक अनुष्ठान में लिप्त था। हालांकि यह सिर्फ अनुमान है, और पुलिस का कहना है कि असली सच्चाई गुलशन से पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।