पुरानी गंज मंडी में महापौर का औचक निरीक्षण, पेवर ब्लॉक में खामियाँ उजागर
दुर्ग/ नगर पालिक निगम द्वारा शहर में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने लोक कर्म कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर उपअभियंता हरिशंकर साहू के साथ पुरानी गंज मंडी में चल रहे पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर पहुँचकर पेवर ब्लॉक्स की गुणवत्ता, बिछाने की प्रक्रिया, लेबर की उपलब्धता और समतलीकरण की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा था। पेवर ब्लॉक की फिटिंग, लेवलिंग, उपयोग में आ रही सामग्री की गुणवत्ता एवं कार्य की गति सभी में गंभीर अनियमितताएँ नजर आईं। कहीं पेवर ब्लॉक ठीक से दबाए नहीं गए थे, तो कहीं रेत और बेस लेयर की मोटाई मानक से कम पाई गई।इन खामियों को देखकर महापौर ने अधिकारियों और मौके पर उपस्थित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में घटिया और लापरवाह निर्माण कार्य ओर निर्माण कार्य मे जरा भी तराई नही और कार्य मे गुणवत्ता नही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।महापौर ने मौके पर ही निर्देश दिया कि जहाँ-जहाँ मानक अनुसार कार्य नहीं हुआ है, वहाँ पूरा पेवर ब्लाक उखाड़कर दोबारा सही गुणवत्ता के साथ लगाया जाए।”महापौर ने जोर देते हुए कहा कि नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है, और ऐसे में ठेकेदारों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने यह भी चेताया कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराई गई, तो ठेकेदार पर सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को महापौर ने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए ताकि समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा हो सके।कार्यस्थल पर मौजूद निगम अमला, संबंधित अधिकारी और ठेकेदार प्रतिनिधि पूरी रिपोर्ट तैयार कर महापौर को सौंपेंगे।महापौर अलका बाघमार एवं प्रभारी देव नारायण चंद्राकर ने अंत में कहा मेरी पहली प्राथमिकता शहर की गुणवत्ता है, विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की अनदेखी को तुरंत सुधारा जाएगा।