गंजपारा कब्रिस्तान के पास मेन पाइप लाइन लीक 10 दिसंबर को कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई बाधित
दुर्ग/नगर पालिक निगम। नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत गंजपारा कब्रिस्तान के पास स्थित बड़ी पेयजल पाइप लाइन में गंभीर लिकेज पाए जाने के कारण पिछले कुछ समय से सड़क पर लगातार पानी बह रहा है। भारी रिसाव की वजह से फिल्टर प्लांट तक आवश्यक मात्रा में रॉ-वॉटर की सप्लाई प्रभावित हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप जलप्रदाय व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
निगम जलकार्य विभाग द्वारा प्राथमिक रूप से स्थल निरीक्षण करने के उपरांत यह पाया गया कि मुख्य पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल मरम्मत करना आवश्यक है। इसी क्रम में 10 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को प्रातःकालीन नियमित जलप्रदाय के बाद पाइप लाइन को बंद कर रिपेयर कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित टंकियों से जुड़े क्षेत्रों में जलप्रदाय आंशिक रूप से बाधित रहेगा।
निगम ने बताया कि मरम्मत कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए टीमों को निर्देशित कर दिया गया है। पाइप लाइन को खोलकर क्षतिग्रस्त भाग की कटिंग, ज्वाइंटिंग तथा कम्प्रेशन फिटिंग का कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद लाइन को टेस्टिंग के लिए चालू किया जाएगा, जिसके उपरांत जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
प्रभावित टंकियाँ एवं क्षेत्रः
1. शंकर नगर पानी टंकी
2. शक्ति नगर पानी टंकी
3. पद्मनाभपुर पानी टंकी
4. हनुमान नगर पानी टंकी
5. गिरधारी नगर पानी टंकी
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक उपयोग हेतु जल का भंडारण पूर्व में कर लें और मरम्मत कार्य के दौरान सहयोग प्रदान करें। निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात 11 दिसंबर 2025 से जलप्रदाय सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा।