पाऊवारा में श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, स्व. कमला देवी साहू को दी श्रद्धांजलि

पाऊवारा में श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, स्व. कमला देवी साहू को दी श्रद्धांजलि

दुर्ग /दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज पाऊवारा में पूर्व गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी साहू जी की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और स्व. श्रीमती कमला देवी साहू जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य को जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि स्व. श्रीमती कमला देवी साहू जी एक महान व्यक्तित्व की धनी थीं, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा और धर्म के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर कथावाचक संत श्री निरंजन महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू जी सहित परिवारजन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।