सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्टंटबाज़ी का वीडियो वायरल – ट्रैफिक पुलिस ने 24 घंटे में की त्वरित कार्रवाई

सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्टंटबाज़ी का वीडियो वायरल – ट्रैफिक पुलिस ने 24 घंटे में की त्वरित कार्रवाई

दुर्ग /दिनांक 09.12.25 को ऑपरेशन सुरक्षा के तहत ट्रैफिक पुलिस दुर्ग को प्राप्त वीडियो में सेंट्रल एवेन्यू रोड पर तीन कार चालकों द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए अपनी कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर सार्वजनिक मार्ग पर यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते देखा गया। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 24 घंटे के भीतर सभी वाहनों को चिन्हांकित कर जब्त किया और उन्हें यातायात मुख्यालय लाकर वैधानिक कार्रवाई की गई।

CG 07 BU 4370
वाहन स्वामी – पियूष दिक्षित S/o अजय दिक्षित  
धारा 66/192, 184, 179, 130(3), परमिट उल्लंघन, तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन तथा दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर ₹7800 का चालान।

CG 07 BU 0775
वाहन स्वामी – रुशाद एलेन S/o राजेश एलेन  
धारा 66/192, 184, 179, 130(3), परमिट उल्लंघन, तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन तथा दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर *₹13800 का चालान।

इसके अतिरिक्त दिनांक 10.12.25 को प्राप्त शिकायत में सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर एक वाहन बिना नंबर प्लेट अवैध रूप से सायरन बजाते हुए पाया गया। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को अगले 24 घंटे के भीतर दिनांक 11.12.25 को यातायात मुख्यालय लाकर कड़ी कार्रवाई की गई।

*CG 04 LW 6629*  
वाहन स्वामी – दिशान अग्रवाल S/o अशिन अग्रवाल  
बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, बिना बीमा, लापरवाहीपूर्वक वाहन संचालन एवं अवैध सायरन उपयोग पर धारा 146/196, 184, 100, 3/181, 190(2)(c) के तहत *₹10300* का चालान।

*ट्रैफिक पुलिस दुर्ग की अपील:*  
ऑपरेशन सुरक्षा के तहत सड़क पर स्टंट, तेज गति, बिना दस्तावेज वाहन संचालन तथा अवैध सायरन-फ्लैशर उपयोग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, सार्वजनिक मार्ग पर स्टंट बिल्कुल न करें और अपने वाहन के सभी वैध दस्तावेज साथ रखें। आपकी जिम्मेदारी—आपकी सुरक्षा।