अपने कमरे में हल्ला मचाने पर पड़ोसियों ने उतारा मौत के घाट

अपने कमरे में हल्ला मचाने पर पड़ोसियों ने उतारा मौत के घाट

दुर्ग। पोटियाकला में अपने ही कमरे में जमकर चिल्लाने पर पड़ोसियों ने बिहार के रहने वाले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। दो दिन बाद युवक को अचानक सिर में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। पुलगांव थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  मृतक संतोष कुमार शर्मा (ठाकुर) पिता सत्यनारायण ठाकुर उम्र 41 साल निवासी ग्राम दुबियानी जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल मुकाम यूटोपीया साइड कंपनी लेबर आवास पोटियाकला दिनांक 10.01. 2024 को घटना स्थल लेबर आवास पोटियाकला बैठकर खाना खा रहा था तथा अपने साथी मिथुन यादव को किसी काम को लेकर जोर से चिल्ला रहा था। उसी के पड़ोस में निवासरत आरोपी दिनेश यादव, ओम नारायण यादव एवं एक नाबालिग बालक सभी निवासी बलौदाबाजार ने क्यो गाली गलौज कर हल्ला कर रहे हो कहकर मृतक के साथ हाथ मुक्का लात से मारपीट जिससे मृतक संतोष शर्मा(ठाकुर) के बायां पैर एवं सिर के दाहिने तरफ अंदरूनी गभीर चोंट आया। दिनांक 12.01.2024 को अचानक संतोष शर्मा के सिर में दर्द होने पर सांई अस्पताल केला बाड़ी दुर्ग में उपचार हेतू भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यू हो गई। आरोपीयो के खिलाफ थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 41/2024 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम को टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतू लगाया गया।टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल रवाना होकर घटना स्थल निरीक्षण कर आरोपी पता तलाश किया गया। आरोपी 1. दिनेश यादव पिता रामदयाल यादव उम्र 18 साल सा. ग्राम कोसमंदा पो. भांठापारा थाना भांठापारा जिला बलौदाबाजार 2. ओमनारायण यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 19 साल साकिन ग्राम फरफौद थाना आरंग जिला रायपुर 3. एक विधी से संघर्षरत बालक को गिरफतार किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, सउनि हरिश साहू, आरक्षक क्रमांक 1357 रघुवीर कंवर, आरक्षक क्रमांक 1756 अगेश्वर देशमुख, आरक्षक क्रमांक 716 मनीष ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही।