14 दिसम्बर को दुर्ग में गूंजेगा खेलों का शंखनाद, सांसद खेल महोत्सव का विधानसभा स्तरीय आयोजन

14 दिसम्बर को दुर्ग में गूंजेगा खेलों का शंखनाद, सांसद खेल महोत्सव का विधानसभा स्तरीय आयोजन

दुर्ग/ नगर पालिक निगम, दुर्ग। शासन के निर्देशानुसार सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन 6 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देशन में खेल गतिविधियों को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए कार्यपालन अभियंता सुश्री विनीता वर्मा को नोडल अधिकारी तथा आर.के. जैन को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एवं कलस्टर स्तर की सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी हैं वार्ड एवं कलस्टर स्तर के विजेता प्रतिभागी अब विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। अब अगला चरण विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएं 14 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस स्तर पर पारंपरिक एवं आधुनिक दोनों प्रकार के खेल शामिल किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक युवाओं और प्रतिभागियों को अवसर मिल सके।इन प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत खेलों एथलेटिक्स (100 व 400 मीटर), गेड़ी, योगासन, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, फुगड़ी, सुरिली कुर्सी

तथा सामूहिक खेलों वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी
को शामिल किया गया था

प्रतिभागियों को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया था—
 9 से 15 वर्ष
 15 से 30 वर्ष
 30 वर्ष से अधिक
इसके साथ ही महिला, पुरुष और दिव्यांग वर्ग के खिलाड़ी भी सक्रिय रूप से भाग लिए थे।महोत्सव का उद्देश्य सभी वर्गों में खेल भावना को बढ़ावा देना और पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करना है।

सांसद खेल महोत्सव के तृतीय चरण में तीन स्थानों पर खेलों का आयोजन किया जाएगा

महात्मा गांधी मैदान: वेटलिफ्टिंग एवं कुश्ती

सुराना कॉलेज मैदान: कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, सुरिली, कुर्सी, गेड़ी, योगासन एवं वॉलीबॉल

रविशंकर स्टेडियम: एथलेटिक्स 100 एवं 400 मीटर


आयुक्त ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को आगे लोकसभा स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को 14 दिसम्बर की सुबह 10 बजे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के के लिए निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैंl