शिक्षा सिर्फ नौकरी नहीं देती बल्कि सही सोच व सही दिशा भी देती है: विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग /शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन मरोदा व ग्राम कोड़ियां में छात्र–छात्राओं के सायकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई करने 31 छात्रों को सायकल प्रदान की गई जिसमें शास उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन मरोदा से 25 छात्राओं को व शास उच्च माध्यमिक विद्यालय कोडिया मे 6
छात्राओं को सायकल प्रदान किया गया। साथ ही छात्राओं को शुभकामनाएं दिया गयाऔर उनके उज्वल भविष्य की कामना किया ।इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा शिक्षा सिर्फ नौकरी नहीं देती बल्कि सही सोच व सही दिशा भी देती है शिक्षा माध्यम से आप जीवन में अपने हर मुकाम को हासिल कर सकते हो ।आज आप लोगो की पढ़ाई में सुविधा के लिए हमारी सरकार छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत कक्षा 09 वीं में प्रवेश लेने वाली उन सभी छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है, जो अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग की बालिकाएं होती है। इसके साथ साथ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले छात्राओं को भी इस योजना के तहत् निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है । इस योजना का उद्देश्य है कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने हेतु समिपस्थ हाई स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था आज सभी जगह चरितार्थ हो रही है सभी जगह बेटियां अपने परचम लहरा रही है हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है हमारी सरकार आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है गरीब बेटियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए अब 30000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
साथ ही छात्राओं से आग्रह किया कि अपने स्कूल परिसर को हराभरा रखो और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षा रोपण करने प्रोत्साहित किया।साथ ही श्री चंद्राकर ने कहा भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाना है इस हेतु अभी सभी को स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का उपयोग करना है और स्वयं वस्तुओं का निर्माण भी करना है उसे बेचना है और उपयोग भी करना है लोकल कारीगर वस्तुओं को बढ़ावा देना है।इस सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई।और आप सब ने मुझे बुलाया इसके लिए धन्यवाद्।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री राजू जंघेल, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री अनिल राय, पार्षद श्रीमती गजेन्द्री कोठारी, श्रीमती ममता सिन्हा, श्रीमती सरिता देवांगन, श्रीमती ईश्वरी साहू, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुषमा नेमा सहित शिक्षकगण—करुणा दुबे, रागिनी देशमुख, सुनीता साहू, सायकल वितरण प्रभारी हेमलता ठाकुर, कोडिया सरपंच खुमान निषाद,उपसरपंच कुलेश्वर प्रसाद निर्मलकर, शाला विकास समिति अध्यक्ष आनंद चंद्राकर, smdc सदस्य राधेलाल साहू,प्राचार्य नीलमणि उज्जैनी, रोजगार सहायक किरण भारद्वाज, चंद्रकुमार चंद्राकर, दिनेश दीपक, रोहित साहू,शिक्षिका वेदिका साहू,डॉ रूपमती साहू,डॉ सरोज साहू,बी एस देशमुख, प्रीतम देवांगन तथा अन्य गणमान्य नागरिक, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।