दुर्ग : पहले आओ–पहले पाओ: मैनोनाईट चर्च के सामने नवनिर्मित फूड जोन में स्टाल आबंटन का मौका

दुर्ग : पहले आओ–पहले पाओ: मैनोनाईट चर्च के सामने नवनिर्मित फूड जोन में स्टाल आबंटन का मौका


दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के व्यवस्थित एवं स्वच्छ स्ट्रीट फूड को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क जी.ई. रोड पर मैनोनाईट चर्च के सामने, संविधान पुस्तक के बाजू नवनिर्मित हाईजीनिक फूड जोन में स्टाल आबंटन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 31 दिसम्बर 2025 कर दी गई है।महापौर अलका बाघमार और नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर बाजार विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक इच्छुक छोटे व्यवसायी, स्ट्रीट वेंडर एवं फूड कारोबार से जुड़े लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। फूड जोन को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है, जहां स्वच्छता, सुरक्षा एवं ग्राहकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।जानकारी के मुताबिक निगम अधिकारियों ने बताया कि इस फूड जोन में सभी स्टाल निर्धारित मानकों के अनुसार निर्मित किए गए हैं, जिससे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनी रहे और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण में भोजन उपलब्ध हो सके। स्टाल आबंटन की प्रक्रिया “पहले आओ–पहले पाओ” के सिद्धांत पर की जाएगी, इसलिए इच्छुक आवेदकों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी गई है।स्टाल आबंटन से संबंधित सभी नियम एवं शर्तें नगर पालिक निगम दुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट एवं बाजार विभाग कार्यालय में उपलब्ध हैं। आवेदन करने वाले आवेदकों को निर्धारित दस्तावेजों के साथ समय-सीमा के भीतर आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

नगर निगम का मानना है कि इस फूड जोन के शुरू होने से न केवल शहर की सुंदरता एवं यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि छोटे व्यापारियों को स्थायी रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा। साथ ही, आम नागरिकों को एक ही स्थान पर विविध प्रकार के स्वादिष्ट एवं सुरक्षित खाद्य विकल्प उपलब्ध होंगे।

 अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:

सहायक राजस्व निरीक्षक / बाजार प्रभारी शशिकांत यादव मोबाइल नंबर: 98274 66841 नगर निगम की यह पहल आत्मनिर्भर भारत एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम मानी जा रही है।