दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होकर अपनी आहुतियां अर्पित किया

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होकर अपनी आहुतियां अर्पित किया

दुर्ग /अंजोरा 'ख' में आयोजित 24 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने मां गायत्री की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने महा यज्ञ में अपनी आहुतियां अर्पित की और गायत्री परिवार के परिजनों के साथ मिलकर इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि गायत्री महायज्ञ एक ऐसा आयोजन है जो हमें अपने जीवन को पवित्र और सकारात्मक बनाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मां गायत्री की पूजा अर्चना करने से हमें शांति, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने गायत्री परिवार के परिजनों को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से प्रदेशवासियों के लिए एक पवित्र और सकारात्मक संदेश लेकर आएगा।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने विधायक ललित चंद्राकर का स्वागत किया। सभी ने मिलकर मां गायत्री की पूजा अर्चना की और महा यज्ञ में अपनी आहुतियां अर्पित की।

इस अवसर पर शांति कुंज टोली नायक डॉ अशोक ढोटे,उपजोंन समन्वयक एस पी सिंग, दुर्ग जिला समन्वयक लोकनाथ साहू,छ ग व उडीसा जोन संरक्षक के के विनोद, दुर्ग ग्रामीण समन्वयक डॉ एन के सिन्हा, आयोजक अध्यक्ष रामेश्वर निषाद ,यज्ञ आयोजन केंद्रीय निगरानी समिति डॉ सी एल साहू, प्रेम लाल साहू,उमेश साहू, टीकम चंद्राकर, तुमन पटेल जी व समस्त गायत्री परिवार के श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।