दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर पदक विजेता सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए
दुर्ग /रिसाली प्रगति नगर परमेश्वरी भवन पर अभिषेक मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स अकेडमी के द्वारा आयोजित विजेता सम्मान समारोह (Winning Ceremony) के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी।विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमें स्वस्थ, सक्रिय और अनुशासित बनाता है। उन्होंने कहा कि अभिषेक मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक प्राप्त कर प्रदेश को गौरान्वित किया है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कोच अभिषेक टंडन जी को भी बधाई दी, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है।इस अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा आत्मरक्षात्मक प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला, जो बहुत ही प्रभावशाली था। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि यह प्रदर्शन खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रशिक्षण का एक अच्छा उदाहरण है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, इंचार्ज डायरेक्टर और स्पोर्ट्स csvtu किशोर भारद्वाज, घनश्याम कुमार देवांगन, श्री राम सिंह, व समस्त खिलाड़ी एवं पालकगण उपस्थित रहे।