भिलाई नहीं बिकने देंगे मुहिम को छत्तीसगढ़ सिख पंचायत,भोजपुरी परिषद विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन
भिलाई। देवेंद्र यादव ने कहा कि चर्चा होनी चाहिए बिना चर्चा किए लिए गए निर्णय तानाशाही के प्रतीक होते है ।।
सिविक सेंटर स्थित पार्किंग स्थल ग्राउंड में भिलाई सत्याग्रह के चौथे दिन MLA देवेंद्र यादव के लगातार उपवास रहने के कारण उनके स्वस्थ में गिरावट आना शुरू हो गई है।उनका बीपी बढ़ गया है और शुगर कम हो गया है और साथ में यूरिन कीटोन्स बढ़ने की बात डॉक्टरों ने बताई,इसको लेकर उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव एवं परिजनों में चिंता काफी बढ़ गई है।श्री यादव आज भी बीएसपी DIC श्री महापात्रा से चर्चा करना चाह रहे है कि सार्थक चर्चा हो जाए कि भिलाई की बसावट बच जाए।मेरी लड़ाई बीएसपी प्रबंधन से नहीं है और नाही में कोई राजनीति कर रहा हु। मैं सत्ता में बैठे हुए लोगों से आग्रह कर रहा हु कि वह भिलाई को बचाने आगे आए में भी उनके साथ कंधे से कंधा मिला के खड़ा हु ।
आज भोजपुरी परिषद के प्रभुनाथ बैठा एवं छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के चेयरमैन जसबीर सिंह चहल भी अपने सिख समाज के साथियों के साथ धरना स्थल पर देवेंद्र यादव को अपना समर्थन दिए
चेयरमैन श्री चहल ने कहा कि 1955 में भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई।तमाम बुर्जुगों ने अपना खून पसीना बहाकर इस प्लांट की स्थापना की भिलाई प्लांट का निजीकरण नहीं होना चाहिए।देवेंद्र यादव की इस पहल का सिख समाज अपना पूर्ण समर्थन देता है।
भिलाई मिनी इंडिया है सेक्टर 9 अस्पताल,मैत्रीबाग,स्कूलों का निजीकरण नहीं होना चाहिए।इस सत्याग्रह में सिख समाज देवेंद्र यादव के साथ खड़ा है ।
भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ बैठा ने भी समर्थन दिया और अपना संबोधन दिया।
कल प्रदेश भर में होंगे आंदोलन निजीकरण के खियाफ होगा पुतला दहन :- युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट को बचाने की लड़ाई का दायरा छत्तीसगढ़ में फैलने जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव के समर्थन में छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है। 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में पुतला दहन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सेल प्रबंधन के पुतले जलाए जाएंगे। कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
पब्लिक सेक्टर यूनिट को बचाने के लिए विधायक देवेंद्र यादव उपवास पर बैठे हैं। सत्याग्रह में शामिल होने का कहना है कि सेल प्रबंधन की ओर से नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। रिटेंशन स्कीम, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, स्कूल, मैत्रीबाग, लीज, न्यूनतम वेतन आदि विषयों को लेकर बीएसपी प्रबंधन का फरमान मायूस करने वाला है।
प्रबंधन के DIC की हठधर्मिता से सबको होगा नुकसान
पूर्व मंत्री ने सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जो लोग भिलाई के लिए अनशन पर बैठे है भिलाई के लिए इसकी बसाहट के लिए आंदोलन के कर रहे है उनसे चर्चा करने के लिए आगे तो आना चाहिए लेकिन उनकी हठधर्मिता उनकी सोच को दर्शाती है कि वो किस तरीके से सरकार के दबाव में है ।।जगतगुरू रुद्र गुरु ने कहा कि छोटे भाई देवेंद्र के साथ हर समय कंधे से कंधे मिला कर खड़ा हूं, और सारे भिलाईवासियों को मै भरोसा दिलाता हूं कि हम भिलाई बिकने नहीं देंगे ।।आज धरना स्थल पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार, बिलाईगड़ विधायक कमला लहरें,पूर्व राज्यमंत्री बीड़ी कुरैशी,कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेद्वी,सतनाम सिंह,पूर्व विधायक अरुण वोरा,पूर्व महापौर आर.एन वर्मा,सुजीत बघेल, फते सिंह,भाटिया,परविंदर सिंह,महापौर नीरज पाल,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, लालचंद वर्मा, राजेंद्र सिंह परगनिहा, योगेश सोनी, टी. जोगा राव, लक्ष्मीपति राजू, राजेंद्र शर्मा, रमेश पाल , हीरा बॉक्स, कुशवाहा जी, बी पी मनोज पांडे, चौरसिया, श्याम लाल साहू, जय प्रकाश नायर ,संजय साहू इंटक ठेका श्रमिक
फौजी अरुण सिसोदिया, गुरलीन सिंह, रौनक सचदेव,लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, बंटी साहू, डी कामराजू, शीजू एंथनी, गुड्डू खान, भोलू श्रीवास्तव, अली हुसैन सिद्दीकी,दर्शन सिंह,निर्मल सिंह धारीवाल,इतवारी देवांगन,साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर,आदित्य सिंह, सुमित पावर, आशीष यादव,शरद मिश्र, कलाम खान,करीम खान,सिखा रॉय,अरविंद राय,निरंजन बिसाई, बजरंगी लाल सिंह,जी.राजू.गोपाल राव, सज्जाद,इमरान अहमद, चंद्रकला तारंग,एम लक्ष्मी,कृष्णा पात्रे,नैना रमेश, लिसी स्मिथ,अरुणा राव, अज्जू अहमद चौहान ,अभय सिंह,अमित उपाध्याय, शाहिद खान,अनुराग साहू, बजरंगी लाल सिंह,आदि मौजूद रहे। खास बात यह है कि अलग-अलग क्षेत्र से महिलाओं का जत्था भी पहुंच रहा है।