आरंभ' में मिलेगा रचनाकारों को मंच, सम्मान सहित विविध आयोजनों की बनीं रूपरेखा,प्रदीप अध्यक्ष, डॉ. रजनी कार्यकारी अध्यक्ष और नूरुस्सबाह बनाए गए महासचिव

भिलाई। साहित्यिक संस्था 'आरंभ' की औपचारिक शुरुआत भिलाई निवास में आयोजित कार्यक्रम में हुई। जिसमें अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रजनी नेल्सन और महासचिव नूरुस्सबाह खान 'सबा' मनोनीत किए गए। अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने इस दौरान बताया कि संस्था के गठन का उद्देश्य 'आरंभ' साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन, प्रतिवर्ष 'आरंभ' सम्मान, प्रतिमाह रचनात्मक विचार-विमर्श/गोष्ठी, काव्य गोष्ठी और नवांकुर रचनाकारों को मंच प्रदान करना है।
'आरंभ' के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए नवनियुक्त महासचिव नूरुस्सबाह खान 'सबा' ने कहा कि- आज आवश्यकता इस बात की है कि साहित्य के नाम पर हो रही अनर्गल प्रस्तुतियों के बीच हम उस साहित्य को आगे लाएं जो समाज को दिशा दें, आत्मा को तृप्त करें और इंसानियत के मूल्यों को मजबूत बनाए। प्रदीप भट्टाचार्य ने स्वागत व्यक्तव्य में अपनी बात कथा सम्राट प्रेमचंद और हरिशंकर परसाई के उदाहरण का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हीं पुरोधाओं की प्रेरणाओं के आधार पर हमारी संस्था 'आरंभ' है। डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने अपनी स्वरचित पुस्तक 'साहित्य और समाज' एवं 'गागर में सागर' कृति संस्था को भेंट करते हुए बोले कि- 'आरंभ' का शुभारंभ गागर में सागर भरने जैसे होंगे, जहाँ साहित्यिक साधक अपनी साधना से समाज को नई दिशा देंगे। अतिथि के रूप पधारे कथाकार व पत्रकार शिवनाथ शुक्ल ने कहा कि-'आरंभ हो अंत न हो, चिंतन कभी कलांत न हो'। वहीं लेखक एवं पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन ने वर्तमान समय में पत्र-पत्रिकाओं के पंजीयन नियमों और उनके पालन में आ रही चुनौतियों की चर्चा की।
'आरंभ' के पंजीयन के पूर्व अस्थाई प्रबंध संचालन समिति-2026 की नियुक्ति की गई। जिसमें कैलाश जैन बरमेचा मुख्य संरक्षक, डॉ. महेश चंद्र शर्मा मुख्य सलाहकार, प्रदीप भट्टाचार्य अध्यक्ष, डॉ. रजनी नेलसन कार्यकारी अध्यक्ष, अनिता करडेकर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वय त्रम्बक राव साटकर 'अंबर', शानू मोहनन, उपाध्यक्ष महिला द्वय डॉ. संध्या श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव, नूरुस्साबाह खान 'सबा' महासचिव,आलोक कुमार चंदा सचिव, ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल उपसचिव, प्रकाशचंद्र मण्डल कोषाध्यक्ष पल्लव चटर्जी इंटरनल ऑडिटर, सुबीर रॉय संयोजक, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी 'सब्र' मीडिया प्रभारी गौरी चक्रवर्ती गुहा कानूनी एडवाइजर और कार्यकारिणी सदस्य- डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, डॉ. बीना सिंह 'रागी', विद्या गुप्ता, तारकनाथ चौधुरी और शिवमंगल सिंह शामिल किए गए हैं। बैठक का संचालन प्रदीप भट्टाचार्य और आभार व्यक्त डॉ. रजनी नेलसन ने किया।