अटल परिसर का गुरुवार 25 दिसम्बर को लोकार्पण, मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

अटल परिसर का गुरुवार 25 दिसम्बर को लोकार्पण, मुख्यमंत्री करेंगे वर्चुअल शुभारंभ


दुर्ग/ नगर पालिक निगम।पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पूरे प्रदेश में अटल परिसर विकसित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में निर्मित अटल परिसर का गुरुवार 25 दिसम्बर को लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगा, जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में एक साथ लोकार्पण का शुभारंभ किया जाएगा।महापौर अलका बाघमार ने कहा कि अटल जी देश की राजनीति में आदर्श नेतृत्व और जनसेवा के प्रतीक रहे हैं। उनकी स्मृति में बनाए जा रहे इस परिसर को नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बनाना हमारी प्राथमिकता है। आयुक्त सुमित अग्रवाल में अधिकारियों को दिए निर्देश कार्यक्रम में प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा,पेयजल,सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन में किसी प्रकार की कमी न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल जी की विचारधारा और प्रेरक व्यक्तित्व की छाप भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंच सके।कार्यक्रम स्थल 25 दिसम्बर 2025 को सुबह 10 बजे जेल तिराहा के करीब अटल परिसर का लोकार्पण कार्यक्रम।