स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच कर दी गई दवाएं
भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 की टीम ने चरोदा बस्ती और देव बलोदा सागर पारा में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई-3 के बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करके गैर संचारी रोगों की प्रारंभिक अवस्था में चिह्नित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई। जिससे उपचार प्रारंभ कर रोकथाम, नियंत्रण व बचाव कर सकें।
स्वास्थ्य मेला में गैर संचारी रोग उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर ओर मुख कैंसर रोगों की स्क्रीनिंग करके प्रारंभिक अवस्था में चिह्नित कर उन्हें उच्च संस्थान में भेजने की व्यवस्था की जाती रही है। वहीं बुखार, सर्दी जुकाम, आंखों की समस्या, चर्म रोग और सामान्य अन्य रोगों का उपचार भी किया गया।
जिसमें मेडिकल ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक, लेडी हेल्थ विजिटर स्वास्थ्य सुपरवाइजर, कुष्ठ कार्यकर्ता और नेत्र चिकित्सा अधिकारी ने सेवाएं दी। दोनो शिविरों में 110 लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए बीपी, डायबिटीज मरीजों को निशुल्क दवा वितरण की गई।
वहीं 70+वयोवृद्ध लोगों का आयुष्मान वयवंदन कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम में बी ईटीओ सैय्यद असलम ने सिकलिंग टीबी और आयुष्मान कार्ड की शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनमानस को दी। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया डा शिखर अग्रवाल ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों की जटिलता को सुनकर उनके लिए आगामी उपचार की सलाह भी दी है। इस दौरान एल एच व्ही आर विश्वास, एएनएम राज विजय लक्ष्मी देवीला चंद्राकर, वर्षा सुल्लेरे, शांता पाटिल, यशवंत साहू, जितेन्द्र पटेल, कुमेश साहू, एरिया समन्वयक मितानिन शमीम बानो, मितानिन प्रेरक सुनीता बिनिया और कांति विभोर सहित क्षेत्रीय मितानिन गण ओर वार्ड वासियों का सहयोग रहा।