वरिष्ठ कार्टूनिस्ट राव को मिला सीनियर सुपर स्टार ऑफ़ द ईयर अवार्ड
भिलाई। देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित सीनियर टैलेंट हंट अवार्ड सीनियर सुपर स्टार ऑफ़ द ईयर ख्याल से वरिष्ठ कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंगा राव को सम्मानित किया गया। उन्हें साल 2025 के लिए विशेष श्रेणी में रनर अप घोषित किया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त सीनियर मैनेजर पांडुरंगा राव को सर्टिफिकेट, एक मेडल और 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से 50 साल से ज़्यादा उम्र के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
82 साल के पांडुरंगा राव को कार्टूनिंग के क्षेत्र में उनके शानदार योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें उनके सोलो कार्टून प्रदर्शनियां, कार्टून वर्कशॉप, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में उनके कार्योें का प्रकाशन सहित कई उपलब्धियां शामिल हैं। विशेष तौर पर उल्लेखनीय है कि उनकी विभिन्न रचनाएं और उपलब्धियां लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 14 बार, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 15 बार, विभिन्न विश्व रिकॉर्ड में 13 बार शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्टून प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते हैं और उनके काम 50 से ज्यादा देशों में कैटलॉग में प्रकाशित और प्रदर्शित किए गए हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री राव एक क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेट अंपायर और आज तक एक बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्ति के उपरांत श्री राव इन दिनों बेंगलुरु में स्वस्थ व सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।