ना डिस्को, ना क्लब… नए साल का स्वागत बाबा श्याम के संग;  सत्तीचौरा में मधुर भजनों के साथ पुराने साल की बिदाई एवं नये साल का स्वागत 

ना डिस्को, ना क्लब… नए साल का स्वागत बाबा श्याम के संग;  सत्तीचौरा में मधुर भजनों के साथ पुराने साल की बिदाई एवं नये साल का स्वागत 

दुर्ग/ नये साल की पूर्व रात्रि पर जब पूरा देश जश्न में डूबा था तब छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के सत्तीचौरा में नव वर्ष की पूर्व संध्या से लेकर देर रात्रि तक श्याम बाबा का भजन संध्या का आयोजन किया गया। नगर के सत्तीचौरा में आयोजित इस कार्यक्रम का शीर्षक न डिस्को जायेंगे ना होटल जाएंगे,
नया साल सांवरिया, तेरे दर पे बिताएंगे रखा गया, जिसमें गंजपत सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी एवं धर्मप्रेमी शामिल हुए
    आयोजक समिति के मोहित पुरोहित एवं रिषि  गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक मयूर मयंक बिंदल डोंगरगढ़ द्वारा हारे का तू है सहारा, साथी हमारा कौन बनेगा और जी कर रहा है आप पे ये जान वार दु जैसे विभिन्न भजन प्रस्तुत किया, जिस पर श्रद्धालु तालियों और जयकारों के साथ झूम उठे। भजन गायिका ट्रिंकल ख़ेमुका आज नहीं तो कब नाचोगे, मच गया शोर सारी नगरी में और विशेष रूप से महिलाओं के लिए गरबा के मधुर भजन गए उन्होंने भजन गाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। भजन संध्या में प्रसिद्ध म्यूजिशियन निर्मल म्यूजिकल ग्रुप में बहुत सुंदर एवं मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गयी 
    गंजपारा प्रीमियर लीग सीजन 2 द्वारा 31 दिसंबर की रात पुराने वर्ष की बिदाई एवं नववर्ष के स्वागत में भजन संध्या का आयोजन किया गया। 
    कार्यक्रम में गंजपारा वार्ड पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता द्वारा इस कार्यक्रम में वार्ड की आंगनबाड़ी की सहायिका एवं वार्ड की मितानिन दीदियों का सम्मान किया गया, पार्षद द्वारा सभी सहायिकाओं एवं मितानिनियों को शादी, बैग एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गए, कार्यक्रम में सुश्री पायल जैन समाज सेविका एवं पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता अतिथि थी, कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने किया 
    कार्यक्रम सर्वप्रथम समस्त कलाकारों एवं अतिथियों को बाबा श्याम जी का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम पायल जैन समाज सेविका एवं राहुल शर्मा का सम्मान किया गया
    कार्यक्रम के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसाद स्वरूप भोजन की व्यवस्था की गई थी
   कार्यक्रम में अजय शर्मा दीपक चावड़ा राजेश शर्मा मनीष दुबे सुरेश गुप्ता गोपाल शर्मा पिंकी गुप्ता मनोज गुप्ता विवेक मिश्रा बिरदी सोनी हितेश शर्मा दिनेश शर्मा राजेश शर्मा मनोज शर्मा राहुल शर्मा ईशान शर्मा सुंदर लाल गुप्ता सूर्यमणि मिश्रा आशीष सोनी प्रकाश सिन्हा  मनीष सेन हर्षद पारख सोंटी गुप्ता सुजल शर्मा सुयश गुप्ता नमन खंडेलवाल वाशु शर्मा रितेश सेन वेदांत शर्मा वंश पांडेय 
महिलाओं में सरिता शर्मा नीलू पंडा चंचल शर्मा किरण सेन मोना शर्मा संध्या वर्मा आभा शर्मा कुलेश्वरी जायसवाल रूपल गुप्ता प्रज्ञा शर्मा पुष्पा रूंगटा लक्ष्मी शर्मा माया गुप्ता बबली शर्मा एवं श्याम भक्त सैकड़ों महिलाएं पुरुष और आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित हुए..