वायएचएआई के सुनील अध्यक्ष, दुर्ग-भिलाई से सुब्रमण्यम और देवांगन भी निर्वाचित,यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का त्रैवार्षिक निर्वाचन निर्विरोध संपन्न

वायएचएआई के सुनील अध्यक्ष, दुर्ग-भिलाई से सुब्रमण्यम और देवांगन भी निर्वाचित,यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा का त्रैवार्षिक निर्वाचन निर्विरोध संपन्न

भिलाई। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के सत्र 2026 -2029 हेतु त्रैवार्षिक निर्वाचन 11 जनवरी को रायपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। निर्वाचन में राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा बिहार राज्य से नियुक्त पर्यवेक्षक मोहन कुमार की विशेष उपस्थिति रही । सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा को मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया। निर्वाचन के पश्चात मुख्य संरक्षक शर्मा ने कहा कि वे यूथ हॉस्टल्स एवं उसके सदस्यों के हित में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का हर संभव प्रयास करेंगे। निर्वाचन में सुनील विश्नोई (रायपुर) अध्यक्ष और सतीश शुक्ला (कोरबा) हुकुमचंद जैन (धमतरी) एवं शैलेश शुक्ला (बिलासपुर) को उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए  । ये सभी पदाधिकारी लगातार दूसरी बार इन पदों पर निर्वाचित हुए हैं। संदीप सेठ (कोरबा) को लगातार तीसरी बार राज्य चेयरमैन निर्वाचित किया गया, जिससे उन्होंने चेयरमैन पद पर हैट्रिक बनायी। संदीप सेठ को धमतरी टीम द्वारा विशेष सम्मान उनके अच्छे कार्य के लिए तथा राष्ट्रीय चेयरमैन के लिए भी दिया गया। कोरबा इकाई को छत्तीसगढ़ और बाहर के राज्यों में सबसे अधिक प्रोग्राम कराने के लिए पुरस्कृत किया गया। सीए अशोक कुमार झाबक (रायपुर) को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसी तरह के. सुब्रमण्यम (दुर्ग भिलाई) को सचिव एवं सुबोध देवांगन (दुर्ग भिलाई) को संगठन सचिव मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न समितियों के लिए रमेश देव (धमतरी) को साहसिक गतिविधि प्रोत्साहन समिति (एपीसी) सदस्य,  ऋषि कांत तिवारी (दुर्ग- भिलाई) को पर्यावरण संरक्षण समिति (ईपीसी) सदस्य,  भास्कर चौरसिया (बिलासपुर) को सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति (सीपीसी) सदस्य, विमल श्रीवास (रायपुर ) को हॉस्टल विकास समिति (एचडीसी) सदस्य, त्रिभुवन कौशिक (कोरबा) को आईटी विकास समिति (आईटीसी) सदस्य और प्रेम लाल नीरेंद्र (कोरबा) को स्टेट काउंसिल मनोनीत किया गया। सुनील विशोई, संदीप सेठ, डा. अनंत नारायण दीक्षित, शैलेश शुक्ला, अशोक झाबक, के सुब्रमण्यम, राहुल गुप्ता, डा. निशांत अग्रवाल को भी राष्ट्रीय काउंसिल में मनोनीत किया गया। सुबाश पांडा, योगेश गुप्ता, राहुल गुप्ता तथा प्रेम लाल नीरेंद्र को स्टेट काउंसिल में मनोनीत किया गया। राज्य कार्यकारिणी के लिए वरुण जैन, अजय जैसवाल, पंकज मेहता और प्रियम खरे को मनोनीत किया गया है।