स्टेशन मरोदा में गोंडवाना समाज का भव्य पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न,विधायक ललित चंद्राकर ने समाज की एकजुटता पर दिया ज़ोर

स्टेशन मरोदा में गोंडवाना समाज का भव्य पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न,विधायक ललित चंद्राकर ने समाज की एकजुटता पर दिया ज़ोर

 

दुर्ग /स्टेशन मरोदा, भिलाई में गोंडवाना समाज द्वारा 'पारिवारिक मिलन समारोह' का गरिमामयी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी संस्कृति व परंपराओं के प्रति उत्साह प्रकट किया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक  ललित चंद्राकर  उपस्थित रहे। उन्होंने समाज को संगठित रहने और शिक्षा व संस्कारों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि गोंडवाना समाज की एकता और समृद्धि ही हमारी पहचान है, और हमें इसे बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना होगा।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए _पद्मश्री डॉ. आर. एस. बारले जी_ विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने गोंडवाना समाज के इस प्रयास की सराहना की और इसे आपसी भाईचारा बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि गोंडवाना समाज की संस्कृति और परंपराएं हमें अपने पूर्वजों के आदर्शों से जोड़ती हैं, और हमें इनका पालन करना चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय मंत्री  राजू लाल नेताम,भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भिलाई पार्षद _तुलसी राम ध्रु_, पार्षद विनय नेताम, आर. तुमरेकी, मोहन नेटी, प्रहलाद सिंह ठाकुर, आशाराम मंडावी, मुकेश तारम, कोमल नेटी, लोकनाथ मंडावी, देव कुमार ठाकुर, सपन दुबे, भूषण ठाकुर, राम बहादुर नेताम, भंवर सिंह मंडावी, सुमित्रा मंडावी, श्रीमती सुभद्रा तारम, श्रीमती कमलेश्वरी नेताम और श्रीमती कुंती बाई सहित बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।गोंडवाना समाज के इस पारिवारिक मिलन समारोह में समाज के लोगों ने एक-दूसरे के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने और समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।