भिलाई के एक फोटो स्टूडियो में आधी रात को भीषण आगजनी, नकदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक

भिलाई के एक फोटो स्टूडियो में आधी रात को भीषण आगजनी, नकदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक

भिलाई। सेक्टर 10 स्थित जोनल मार्केट में शुभम जायसवाल के फोटो स्टूडियो में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन के टीम रात करीब 2.20 बजे पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद फायर फाइटरों ने आग पर काबू पाने में सफल रहे। 
शुभम जायसवाल ने आजाद हिंद टाइम्स को बताया कि उनके फोटो स्टूडियो शॉप में काफी महंगे-महंगे कैमरे रखे हुए थे। एक कैमरे की कीमत ही करीब 2 लाख रुपए की है। साथी स्टूडियो में रखें सभी सामानों के साथ रुपए भी जलकर खाक हो गए। 
आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के महेंद्र कुमार, अवतार, हिरामत, पराग, धर्मेंद्र बंजारे, नागेश का सराहनीय योगदान रहा