दुर्ग पुलिस ने किया चोरी के 6 मामलों का खुलासा, 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार, 8.25 लाख का माल जब्त

दुर्ग पुलिस ने किया चोरी के 6 मामलों का खुलासा, 2 महिला सहित 4 गिरफ्तार, 8.25 लाख का माल जब्त

। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला पुलिस ने चोरी के 6 मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 825000 का माल बरामद किया गया है। आरोपी इसके पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। ए.सी.सी.यू. एवं थाना भिलाई नगर, भिलाई भट्ठी, चौकी स्मृति नगर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

जिले मे लगातार चोरी की घटनायें घटित हो रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सायबर) अनुराग झा (रा.पु. से.), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) व्ही. डी. त्रिपाठी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक मनोज प्रजापति, थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक विपिन रंगारी, प्रभारी स्मृतिनगर उप निरीक्षक नवीन राजपुत के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू. एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल एवं उसके आस-पास के आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिससे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फूटेज प्राप्त हुये, फूटेज के आधार पर जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ कर एवं होटल लॉज, ढ़ाबा मे संदिग्धों के फूटेज दिखाकर आरोपियों के पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे, पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी तरह चोरी के कुछ जगहो पर एक्टिवा स्कूटर जैसे वाहन में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दिये थे जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चलने पर संदेही अनीश एवं बॉबी को सेक्टर 6 मार्केट के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर खम्हरिया, सेक्टर-2 सड़क 16, सेक्टर 6 सड़क 86, सेक्टर 4 सड़क 10, सेक्टर 6 सड़क 82 एवं सेक्टर 9 डॉ मोहन्ती के घर नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किये और चोरी किये गये सोने चॉदी के जेवरातों को आपस बॉट कर रखना एवं कुछ जेवरातों को महिला आरोपियों के पास रखना बताये। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गये माल-मशरूका 4 आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है।

इस कार्रवाई में ए.सी.सी.यू. सउनि पूर्ण बहादूर, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शाहबाज खान, शिव मिश्रा, शमीम खान, विक्रांत एवं थाना भिलाई नगर से सउनि लेखपाल साहू, प्र.आर. चंद्रप्रकाश, धनंजय वर्मा, भिलाई भट्टी से प्र.आर. पुरूषोत्तम साहू, किशोर पॉल, चौकी स्मृति नगर से सउनि रमन की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।

बरामद मशरूका :-

1. सोने के जेवरात वजनी तकरीबन 128 ग्राम कीमती 7,68,000 रूपये

2. चांदी के जेवरात वजीन तकरीबन 800 ग्राम कीमती 57,600 रूपये

3. 02 नग मोबाईल फोन

4. 01 नग हेडफोन

5. घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी वाहन

आरोपीगण :-

1. मोहम्मद अनीश पिता मोहम्मद इलियास, उम्र 36 वर्ष सा. शासकीय स्कूल के सामने जेपी नगर कैम्प 2 भिलाई।

2. गुरजीत उर्फ बॉबी पिता नरेन्द्र सिंह उर्फ तोते, उम्र 26 वर्ष सा. जवाहर नगर, अटल आवास वैशाली नगर हाल पता सेक्टर 6, सडक 34, भिलाई नगर

3. 02 महिला आरोपी