अवैध प्लॉटिंग पर निगम सख्त:कातुलबोर्ड साकेत कालोनी,अवैध प्लॉटिंग,पर निगम का चला बुलडोजर

अवैध प्लॉटिंग पर निगम सख्त:कातुलबोर्ड साकेत कालोनी,अवैध प्लॉटिंग,पर निगम का चला बुलडोजर

दुर्ग/29 जून।नगर पालिक पालिक निगम सीमा अंतर्गत जिन जिन स्थानों में अवैध प्लाटिंग किये जाने की शिकायतें निगम प्रशासन को मिल रही है वहां पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर तत्काल पहुँचकर स्थल निरीक्षण कर सख्ती से कार्रवाही की जा रही है इसी सिलसिले में आज भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में खसरा न.48/16 में अनावेदक अमनदीप सिंह ओबरॉय/प्रभसिंह ओबेरॉय एवं प्रितपाल सिंह ओबेरॉय द्वारा कातुलबोर्ड स्कूल साकेत कालोनी में अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है।शिकायत के आधार पर स्थल में निर्मित रोड रास्ते एवं फेंसिंग कार्य को निगम के  जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर हटाया गया।भवन अधिकारी गिरीश दीवान ने बताया कि रजिस्ट्री संबंधि जानकारी एवं पंजीयन पर रोक लगाने संबंधित कार्रवाही हेतु अनुभागीय अधिकारी को पत्र प्रेषित किया जा रहा ।बता दे कि कातुलबोर्ड स्कूल के निकट साकेत कालोनी,अवैध प्लॉटिंग रोड, रास्ते पर फ्रेंसिंग कार्रवाही कर नगर निगम ने जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा मुक्त कराया।कार्रवाही के मौके पर अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,भवन निरीक्षक विनोद मांझी,योगेश सूरे सहित अतिक्रमण अमला मौजूद रहें,अवैध प्लाटिंग पर नहीं मिलेगी अनुमति,नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने कहा है कि जमीन दलाल के बहकावे में आकर प्लाट की खरीदी न करें। अवैध प्लाट खरीदने पर नगर निगम द्वारा भवन निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही खरीददार को भवन निर्माण के लिए बैंक से ऋण मिल पाएगा। वैध या अवैध प्लाट के संबंध में जानकारी लेने वे डाटा सेंटर नगर निगम के सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी से भी संपर्क कर सकते हैं।