महादेव सट्टा ऐप के पैनल को पकड़ने के लिए दुर्ग से हैदराबाद गई पुलिस के 4 सिपाहियों को तेलंगाना पुलिस ले गई थाना
महादेव सट्टा ऐप के पैनल को पकड़ने के लिए दुर्ग से हैदराबाद गई पुलिस के 4 सिपाहियों को तेलंगाना पुलिस ने थाने में बैठा लिया है। हालांकि, एएसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि पुलिसकर्मियों को बैठाने की खबर सही नहीं है। पुलिस आरोपियों को पकड़कर दुर्ग ला रही है।पुलिस ने बिना तेलंगाना पुलिस को सूचना दिए ही मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान में रेड मार दी। रेड के दौरान पुलिस वालों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो सटोरियों ने दरवाजा नहीं खोला।बताया जा रहा है कि उस पैनल चलाने वालों में एक लड़का भिलाई का था, जिसने दुर्ग पुलिस के सिपाहियों को पहचान लिया। उसने शोर मचाया कि पुलिस ने रेड मारी है और भागता हुआ छत पर गया। तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।3 मंजिल की ऊंचाई से गिरने से उस लड़के को काफी चोट आई, जब इसकी जानकारी हैदराबाद पुलिस को हुई तो उन्होंने दुर्ग पुलिस की टीम के 4 सिपाहियों को थाने में बैठा लिया था।