तुझसे नाराज नहीं जिंदगी'... सुपरहिट सॉन्ग गाने वाले अनूप घोषाल की मौत
कोलकाता। फिल्म 'मासूम' के सुपरहिट सॉन्ग 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' गाने को अपनी मधुर आवाज देने वाले अनूप घोषाल के देहांत से सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है।
जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को अनूप घोषाल ने कोलकाता में आखिरी सांस ली है। खबर के अनुसार अनूप बढ़ती उम्र की समस्याओं से जूझ रहे थे। जिसके अंगों की विफलता के कारण शुक्रवार रात 1 बजकर 40 मिनट पर अनूप घोषाल ने दम तोड़ दिया है। अनूप के निधन से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अनूप घोषाल का नाम राजनीति के क्षेत्र में काफी मशहूर रहा। साल 2011 में अनूप ने तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल की उत्तरपाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने परिवार में अनूप घोषाल की दो बेटियां हैं।