महिला पर डाला खौलता हुआ पानी, जेठ और जेठानी पर अपराध दर्ज

महिला पर डाला खौलता हुआ पानी, जेठ और जेठानी पर अपराध दर्ज

मध्यप्रदेश। घरेलू विवाद में जेठ जेठानी ने चूल्हे में रखे खौलते पानी को छोटे भाई की पत्नी पर डाल दिया. गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 अमरपाटन के ग्राम चौराहटा में एक महिला घर के आंगन में नहा रही थी. इसी दौरान जेठ जेठानी ने चूल्हे में खोल रहे गर्म पानी को इस महिला के ऊपर डाल दिया. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. गंभीर हालत में परिजन महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अमरपाटन लेकर पहुंचे. यहाँ इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर किया गया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जेठ श्याम लाल और जेठानी राधा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.