हैवान दंपति: संतान प्राप्ति के लिए मासूम की हत्या कर खा लिया कलेजा, 4 लोगों को आजीवन कारावास
यूपी। घाटमपुर क्षेत्र में करीब 3 साल पहले संतान प्राप्ति के लिए दंपती ने तांत्रिक के कहने पर एक मासूम की हत्या और उसका कलेजा खा गया था। इसमें दंपती का भतीजा व उसका दोस्त भी शामिल था। दुष्कर्म, हत्या, पॉक्सो का मामला अदालत में चला। शनिवार को अदालत ने चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अर्थदंड भी लगाया गया है।