लोगों से बिना किसी लेनदेन के हो कार्य- मुख्यमंत्री

लोगों से बिना किसी लेनदेन के हो कार्य- मुख्यमंत्री

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों कलेक्टरों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही सभी जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने सख्त निर्देश दिए.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री साय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टरों से पहली बार मुखातिब हुए। उन्होंने सभी कलेक्टरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश दिए ताकि शीघ्र ही इनका निर्माण किया जा सके। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने जुआए सट्टाए अवैध शराब और अपराध पर नियंत्रण के लिए कड़ी कार्रवाई करने को कहा। श्री साय ने राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण भी तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फौतीए जाति प्रमाण पत्रए सीमांकन और नक्शा दुरूस्तीकरण जैसे कामों को लेकर जनता से किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बिना किसी लेन-देन के लोगों के काम तेजी से होने चाहिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नालियों और गलियों की साफ-सफाई पर विशेष जोर देने को कहा। उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल हुए।