धान खरीदी केंद्र में किसानों से लूट, प्रत्येक वारदाने पर एक से ढेर किलो मार रहे कांटा
जगदलपुर। अभी धान खरीदी शुरु हुए कुछ ही दिन हुए कि भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला बस्तर जिसे से सामने आया है, जिसमें धान को तौलते समय खरीदी केन्द्र में काटा मारने का काम किया जा रहा था. सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने जांच के बाद खरीदी प्रभारी को नोटिस भी थमाया.
बस्तर जिले के तोकापाल तहसील मुख्यालय के धान खरीदी फड़ के द्वारा किसानों से धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है. यहां प्रत्येक वारदाने पर एक से डेढ़ किलो अतरिक्त धान लेकर खुली लूट की जा रही है. जब हमारे संवादाता को यह जानकारी लगी तब उन्होंने तोकापाल धान खरीदी केंद्र में जाकर इस बात की तस्दीक की. इस दौरान किसानों से धान खरीदी प्रभारी को खुलेआम लूट करते पाया गया. हमारे संवादाता ने तुरंत इसकी सूचना तोकापाल एसडीएम को दी. एसडीएम सुभ्रध प्रधान मौके पर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए धान से भरे वारदानों को दुबारा तोलवा कर सूचना की तस्दीक की. एसडीएम ने धान खरीदी प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण देते हुए पक्ष रखने कहा. एसडीएम ने किसानों से तोल को बराबर देखने और गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल सूचित करने की बात कही.