दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित 7 लोगों की मौत

दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित 7 लोगों की मौत

जगदलपुर. छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामला बोरिगुमा थाना क्षेत्र का है। 
छत्तीसगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे नंबर 30 पर बोरीगुमा में यह हादसा हुआ है. जगदलपुर नंबर की स्कार्पियो ओडिशा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बोरिगुमा से करीब 4 किमी पहले बीजापुर गांव के पास स्कार्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारी। इसके बाद ऑटो ने एक अन्य बाइक सवार को चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है. वहीं 8 लोग गंभीर है. हादसा इतना जबरदस्त था की दोनों बाइक के परखचे उड़ गए। जबकि ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे जाकर पलट गया। वहीं स्कार्पियो भी सड़क किनारे गड्‌डे में घुस गई। टक्कर मारने के बाद चालक स्कार्पियो छोड़कर भाग निकला।

कुछ लोग घायल हैं जिनका कोरापुट जिला अस्पताल और जयपुर अस्पताल मे इलाज चल रहा है। इस भीषण हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया है बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो CG 17 KS 8500 जगदलपुर के बसीनाथ सेन के नाम से रजिस्ट्रेशन है l ओडिशा पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और मृतक परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की। साथ ही सीएम ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।