दुर्ग जिले में थाना प्रभारियों और SI का तबादला,2 थाना इंचार्ज लाइन अटैच

दुर्ग जिले में थाना प्रभारियों और SI का तबादला,2 थाना इंचार्ज लाइन अटैच

दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने थाना प्रभारी सहित एसआई और एएसआई का ट्रांसफर किया है। एसएसपी ने 2 थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया है, तो वहीं 7 को नई जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही दो SI और एक ASI को दूसरी जगह भेजा गया है। एसएसपी गर्ग ने दो थाना प्रभारियों को उनकी कार्यशैली संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें लाइन अटैच किया है। इसमें पुरानी भिलाई थाने के निरीक्षक मनीष शर्मा और भिलाई नगर थाने के थाना प्रभारी मनोज प्रजापति का नाम शामिल है। इन दोनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस आदेश में दो निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसमें आईयूसीएसडब्ल्यू की निरीक्षक को थाना प्रभारी अंडा और रक्षित केंद्र में पदस्थ थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव को पाटन थाने का प्रभारी बनाया गया है।