सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, कहा - पिछली सरकार की खामियाजा भुगत रहे है बेरोजगार

सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, कहा - पिछली सरकार की खामियाजा भुगत रहे है बेरोजगार

रायपुर। राजधानी में एसआई भर्ती को लेकर कई प्रदर्शनकारियों ने नगर घडी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भूपेश बघेल की सरकार ने परीक्षा में विसंगति और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भर्ती के रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है। रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों ने चयन सूची जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने नगर घडी चौक पर प्रदर्शन किया है। अभ्यर्थीयों ने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार की पोल खुल गई और कांग्रेसियों के भ्रष्ट्राचार का खामियाज़ा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

उनका कहना है कि बीजेपी शासनकाल के दौरान 2018 में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें लगभग 1378 अभ्यर्थी साक्षात्कार तक पहुंचे हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के सभी चरण का पालन करते 2021 में इसे संपन्न कर ली गई है। लेकिन अंतिम चयन सूची जारी नहीं की गई है।