भारतीय मूल के रियल एस्टेट डेवलेपर पर अमेरिका में अपराध दर्ज, 9.5 करोड़ फर्जीवाड़े का आरोप

भारतीय मूल के रियल एस्टेट डेवलेपर पर अमेरिका में अपराध दर्ज, 9.5 करोड़ फर्जीवाड़े का आरोप

वॉशिंगटन. भारतीय मूल के रियल एस्टेट डेवलेपर पर अमेरिका में मामला दर्ज किया गया है। बिल्डर पर आरोप है कि उसने निवेशकों को फर्जी निवेश स्कीम का झांसा देकर करीब 9.50 करोड़ डॉलर की धांधली की है। आरोपी की पहचान ऋषि कपूर के रूप में हुई है, जो कि मियामी का रियल एस्टेट डेवलेपर है।  

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने रियल एस्टेट डेवलेपर की कई संपत्तियों को जब्त किया है। बिल्डर पर 9 करोड़ 30 लाख डॉलर के फर्जीवाड़े की साजिश रचने का आरोप है। ऋषि कपूर के स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी लोकेशन वेंचर्स के अलावा इसकी सहयोगी अर्बिन और 20 अन्य संबंधित ईकाइयों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, जनवरी 2018 से लेकर मार्च 2023 तक कपूर और अन्य आरोपियों ने अपनी कंपनियों और प्रोजेक्ट्स को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर दावे किए ताकि लोग इनके प्रोजेक्ट में निवेश करें। आरोप है कि निवेशकों के पैसों से आरोपी ऋषि कपूर ने खुद के लिए 50 लाख डॉलर की लग्जरी नौका और एक लग्जरी स्पोर्ट्सकार भी लीज पर ली।