दुर्ग डाक विभाग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ परिमंडल बैडमिंटन प्रतियोगिता के दिनेश एवं जूही बने चैंपियन

दुर्ग डाक विभाग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ परिमंडल बैडमिंटन प्रतियोगिता के दिनेश एवं जूही बने चैंपियन

दुर्ग 14 जनवरी । दुर्ग डाक संभाग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ परिमंडल स्तरीय बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुई। जिसमें पुरुष एकल वर्ग में दिनेश कुमार मिस्त्री, निदेशक डाक सेवाएं छत्तीसगढ़ परिमंडल एवं महिला वर्ग में जूही देवांगन, डाक सहायक दुर्ग संभाग ने खिताब पर कब्जा किया। आगे जानकारी देते हुए दुर्ग डाक संभाग के प्रवर अधीक्षक हरीश कुमार महावर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों से लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी इस वर्ष छत्तीसगढ़ परिमंडल में आयोजित हो रही अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सेमी फाइनल में दिनेश कुमार मिस्त्री ने बस्तर संभाग के संतोष शाखा डाकपाल को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल में ऋषभ अग्रवाल, ग्रामीण डाक सेवक डोंगरगढ़ ने भीकेश वर्मा उप डाकपाल को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में दिनेश कुमार मिस्त्री ने ऋषभ अग्रवाल को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। महिला एकल वर्ग में लीग प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें प्रथम जूही देवांगन द्वितीय श्रद्धा देवांगन एवं तृतीय नीलिमा साहू रहीं । वेटरन वर्ग में जय सिंह पारधी सहायक निदेशक छत्तीसगढ़ परिमंडल एवं पालेश्वर साहू उप डाकपाल का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाएं छत्तीसगढ़ परिमंडल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश कुमार महावर प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग ने की विशेष अतिथि के रूप में उप अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग श्रीमती पूजा तिवारी सहायक अधीक्षक ज्ञानेश मिश्रा एवं नितिन गोस्वामी थे।