भिलाई महिला महाविद्यालय में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में प्राध्यापकगण, ऑफिस स्टाफ एवम अतिथियों ने भी लगाई दौड़
भिलाई नगर 23 जनवरी । भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में विगत दिनों वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता एवम पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। प्राचार्या डॉ. सन्ध्या मदन मोहन के संरक्षकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, वैशाली नगर रिकेश सेन एवम उनकी धर्मपत्नी श्रीमति ऋचा सेन, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश कुमार नामदेव, खेल निदेशक (हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग), विजय कुमार गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी (बि. ई. टी. भिलाई), अरविंद जैन, चेयरमेन कॉलेज उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. निधि मोनिका शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात प्राचार्या एवम अतिथियों के आशीर्वचन से हुई , छात्राओं को खेल के जीवन में महत्व एवम वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शुभकामनाए दी। इस अवसर पर छात्राओं के साथ साथ प्राध्यापकगण, ऑफिस स्टाफ एवम अतिथियों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।50 वर्ष से ऊपर की प्राध्यापिकाओं के लिए सुई धागा खेल, 50 वर्ष से कम एवम नॉन टीचिंग महीला स्टाफ हेतु बॉल बैलेंसिंग रेस, नॉन टीचिंग स्टाफ पुरुष एवम अतिथियों के लिए पिरामिड ब्रेक गेम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विभिन्न दस खेल बैडमिंटन, चैस, गोला फेंक, तवा फेंक, 100 मीटर दौड़, एक पैर दौड़, तीन पैर की दौड़ , स्लो साइक्लिंग, रस्सी कूद, रिले रेस में भाग लिया। प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया।