खाद्य मंत्री श्री बघेल ने ‘जूनी सरोवर मेला’ कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

खाद्य मंत्री श्री बघेल ने ‘जूनी सरोवर मेला’ कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

बेमेतरा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम ढनढनी में जूनी सरोवर मेला स्थल और हैलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 जनवरी से 25 जनवरी तक छेर-छेरा पुन्नी के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा महापुराण व विशाल मेला का आयोजन किया जा रहा है।

श्री बघेल ने सुरक्षा संबंधी, पार्किंग व्यवस्था, गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने सरोवर, मंदिर की साफ़-सफ़ाई, मंच, विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।