निशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर कल

निशुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर कल

भिलाई। 8 फरवरी को कांति दर्शन महाविद्यालय दीक्षित नगर भिलाई में रोटरी क्लब ऑफ भिलाई स्टील सिटी एवं स्वास्थ्य विभाग जिला दुर्ग के संयुक्त प्रयास से निशुलक स्तन कैंसर स्क्रेनिंग जांच शिविर का अयोजन किया जा रहा है।यह शिविर कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित है।एक्सपर्ट श्रीमति गंधाली देसाई एवम उनकी सहयोगी जो मुंबई से आई है उनके  द्वारा ही कैंसर स्क्रीनिंग की जांच की जायेगी।ज्ञात हो की 28 महिलाओं में से एक को ब्रेस्ट कैंसर की आशंका रहती है। यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए हुए यहां जांच मात्र 7 मिनट में ही कैंसर का पता लगाएगा जिसमें समय रहते इलाज संभव है।