जुआ फड़ में दुर्ग पुलिस का छापा, 7 जुआरियों से करीब 1 लाख रुपए जब्त

जुआ फड़ में दुर्ग पुलिस का छापा, 7 जुआरियों से करीब 1 लाख रुपए जब्त

दुर्ग।  पद्मनाभपुर पुलिस ने मकान अंदर रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते 7 जुआवरियों को पकड़ा है। इनके पास से 94,990 रुपए पुलिस ने जब्त किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को दिनांक 09.02.2024 को सूचना मिली थी कि कमलेश कुमार जैन के मकान के अंदर बरामदा में  जुआ चल रहा है। सूचना पर थाना पद्मनाभपुर एवं थाना सीटी कोतवाली दुर्ग की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर 07 लोगो को पकड़कर आरोपीयों के विरूद्ध शासन के संशोधित नियम के तहत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत वैधानिक मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

  • 01. कमलेश कुमार जैन पिता परसराम जैन उम्र 35 साल, साकिन एमआईजी पद्मनाभपुर, जिला दुर्ग
  • 02. अशोक महेश्वरी पिता सोहन जैन उम्र 68 साल, साकिन विराट नगर पद्मनाभपुर जिला दुर्ग
  • 03. अमित जैन पिता सोहन जैन उम्र 40 साल, एमआईजी 639 पद्मनाभपुर जिला दुर्ग
  • 04. मोहित टण्डन पिता स्व० दूजे टण्डन उम्र 34 साल, साकिन सतनामी पारा पद्मनाभपुर जिला दुर्ग
  • 05. पुरूषोत्तम महेश्वरी पिता स्व० रामलाल महेश्वरी उम्र 64 साल, एमआईजी 738 पद्मनाभपुर जिला दुर्ग
  • 06. आशीष ताम्रकार पिता स्व० शंकर लाल ताम्रकार, उम्र
  • 38 साल, साकिन शंकर नगर, थाना सीटी कोतवाली दुर्ग 07. रमेश कुमार साहू उम्र 50 साल, साकिन शक्ति नगर,
  • थाना सीटी कोतवाली दुर्ग