30 फर्जी साइट्स के खिलाफ CBSE ने लिया एक्शन

30 फर्जी साइट्स के खिलाफ CBSE ने लिया एक्शन

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने फर्जी खबरों पर रोकथाम के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 30 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बोर्ड के नाम या लोगो का उपयोग कर रहे हैं। सीबीएसई ने इन अकाउंट्स को भ्रामक पाया और छात्रों को केवल आधिकारिक एक्स हैंडल को फॉलो करने की सलाह दी है।बोर्ड ने कहा है, "यह सूचित किया जाता है कि बोर्ड ने इन सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ एक एक्शन लिया है।"इस लिस्ट में ऐसे अकाउंट्स शामिल हैं जो या तो सीबीएसई नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं या बोर्ड के लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं। बोर्ड का कहना है कि इन अकाउंट्स के इस्तेमाल से आम जनता को गुमराह किया जा सकता है या गलत जानकारी का संचार किया जा सकता है।सीबीएसई ने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य लोगों को सावधान किया और सलाह दी कि वे बोर्ड से संबंधित सत्यापित और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक एक्स हैंडल, @cbseindia29 को ही फॉलो करें।