अमरकंटक एक्सप्रेस में 5 लाख रुपये से भी अधिक के गहने चोरी, उसलापुर से पावर हाउस के बीच सामान पार
भिलाई। सोमवार को एक महिला अपने परिवार के साथ अमरकंटक एक्सप्रेस में उसलापुर से पावर हाउस तक सफर कर रही थी। इस बीच किसी अज्ञात चोर ने महिला के बैग से कीमती जेवर पार कर दिए।भिलाई तीन जीआरपी के अनुसार आशीष नगर पश्चिम निवासी रेनू सिंह 8 फरवरी को अपने परिवार सहित अमरकंटक एक्सप्रेस में उसलापुर से पावर हाउस तक की यात्रा कर रही थी. उन्होंने एक थैले में सोने-चांदी के जेवर बैग में रखकर उसे सीट के नीचे रखा था।.इसी दौरान चोर ने बड़ी सफाई के साथ महिला के बैग का चेन खोलकर उसमें रखे लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिया और किसी को पता भी नहीं चला. जब ट्रेन भिलाई-तीन रेलवे स्टेशन पहुंची तो महिला को पता चला कि उसकी सास बीना सिंह के बैग में रखे जेवर गायब हैं. किसी अज्ञात चोर ने बैग में से जेवर चोरी कर लिया था. चोरी हुए गहनों की कीमत 5 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है.चोरी का पता चलने पर महिला ने भिलाई तीन जीआरपी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।