बेमेतरा में 1.65 लाख के शराब के साथ पकड़ा गया भिलाई का कुख्यात शराब तस्कर
बेमेतरा। पुलिस ने दिनांक 14.02.2024 को थाना बेरला क्षेत्रांर्तगत जैतहरि जिला अनुपपुर से जिला बेमेतरा के ग्राम आंदु के पास अतरगढी में भिलाई के कुख्यात शराब तस्कर को बडी मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़ा है।उक्त आरोपी के विरूद्ध विभिन्न जिलो के थाना में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें थाना उरला जिला रायपुर, थाना नवागढ जिला बेमेतरा, धमधा जिला दुर्ग, जिला कबीरधाम में अबकारी विभाग, थाना बाघनदी जिला राजनांदगांव शामिल है। आरोपी के खिलाफ थाना बेरला में अवैध शराब बिक्री परिवहन का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की जा रही हैं।आरोपी रामहित जैसवार पिता स्वं. रामसुंदर जैसवार उम्र 52 साल साकिन त्रिमुर्ति मंदिर के पास, लोटस होटल के पीछे सुपेला, भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग के पास से कुल 30 पेटी मध्य प्रदेश से निर्मित अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कुल 1500 पौवा, कीमती करीबन 1,65,000/- रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन (कार) क्रमांक CG 07 N 6600 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये, कुल जुमला 3,65,000/- रूपये जप्त को कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।