व्हाट्सएप हैक कर लाखों की ठगी, आप भी हो साए सावधान, गलती से भी न उठाए किसी अनजान का व्हाट्सएप काॅल

व्हाट्सएप हैक कर लाखों की ठगी, आप भी हो साए सावधान, गलती से भी न उठाए किसी अनजान का व्हाट्सएप काॅल

बेमेतरा. वर्तमान में हम सभी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. ठगबाज भी ठगी के लिए रोज नए-नए तरीके अपना रहे हैं. व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों के लिए यह जरुरी खबर है. व्हाट्सएप हैक कर किस तरह से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता है यह जानने इस समाचार से ,छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में व्यापारी का व्हाट्सएप हैक कर उसके दोस्तों से 1.43 लाख रुपये ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले का खुलासा करता हुए बताया कि 1 लाख 43 हजार रुपये की व्हाट्सएप हैक कर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी मोहम्मद इमरान पिता इस्लामुक हक निवासी कमसपुर, थाना अस्थामा, जिला नालंदा बिहार को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल और 25 हजार रूपये कैश बरामद किया है. साथ ही जिन बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए है उन सभी खातों को होल्ड कराया गया है. बेमेतरा जिले के बेरला निवासी अभिषेक जैन का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर ऑनलाइन ठगी की गई थी. प्राथी ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसने एक सामान ऑर्डर किया था। उसका पार्सल कैंसल हो जाने के संबंध में कॉल कर आरोपी द्वारा पीड़ित के व्हाट्सएप को हैक कर उसके 4-5 व्यापारी दोस्तों से कुल 1 लाख 43 हजार 800 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर है। जांच के दौरान जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई उसकी लोकेशन जमशेदपुर झारखंड प्राप्त हुई। जब बेरला पुलिस झारखंड पहुंची तो आरोपी नहीं मिला। पुलिस ने फिर से जांच शुरू किया तो लोकेशन बिहार मिली। पुलिस आरोपी को जमशेदपुर गिरफ्तार कर बेरला थाना लेकर आई।