मुखबीर से सूचना मिलने पर धारदार चाकू लेकर लोगो को डराते धमकाते युवक को पकडा
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक मणिषंकर चंद्रा के द्वारा क्षेत्र मे सघन पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश पर थाना प्रभारी पुलगांव तापेशेवर सिंह नेताम के अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग व्यवस्था पर रवाना हुआ था कि दिनांक 16.01.2024 को पुलगांव के राम मंदिर के पास मुखबीर से सूचना मिला कि पुलगांव यात्री प्रतीक्षालय के पीछे शिवांग निषाद नामक व्यक्ति अपने पास एक लोहे का धारदार नुकीला चाकू लेकर अपने हाथ में पकड़ कर लोगों को डरा धमका कर भय कारित कर रहा है कि सूचना पर थाना पुलगांव से सहायक उप निरीक्षक लखन लाल साहू हमराह आरक्षक क्रमांक 1010 गजेन्द्र यादव, आरक्षक क्रमाक 665 मुकेष चंद्राकर एवं गवाहों के साथ घटना स्थल पर एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का धारदार लोहे का नुकीला चाकू हाथ में लिए भय कारित करते घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवांग निषाद पिता श्री बलराम निषाद उम्र 18 वर्ष 01 माह पता शिवपारा पुलगांव का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार नुकीला चाकू जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पुलगांव मे अपराध क्रमांक 54/2024 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेष किया गया। उक्त समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पुलगांव तापेष्वर सिंह नेताम, सहायक उप निरीक्षक लखन लाल साहू, आरक्षक क्रमांक 1010 गजेन्द्र यादव, 665 मुकेश चंद्राकर का सराहनीय योगदान रहा है।