चिराज जैन होंगे दुर्ग के नए CSP, राज्य सरकार ने 7 युवा IPS अधिकारियों के प्रभार में किया फेरबदल
रायपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को 7 युवा IPS अफसरों के पदभार में फेरबदल किया है।आदेश के अनुसार आईपीएस अशोक शुक्ला को सीएसपी रायगढ़, चिराग जैन को सीएसपी दुर्ग, अमन कुमार रमन कुमार झा को सीएसपी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है।रविंद्र मीणा को सीएसपी कोरबा, रोहित शाह सीएसपी सरगुजा, उदित पुष्कर सीएसपी जगदलपुर तथा उमेश प्रसाद गुप्ता को सीएसपी बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है।