15 पेटी अवैध शराब वाहन समेत जब्त, 7.88 लाख का माल पकड़ा गया
दुर्ग। क्राईम ब्रांच और धमधा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश की 15 पेटी अवैध शराब और बोलेरो वाहन पकड़ने में सफलता पाई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीँ दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा. जब्त 15 पेटी शराब की कीमत 88 हजार 220 रुपए है.
पुलिस को सूचना मिली थी की मध्यप्रदेश से सफ़ेद रंग की बोलेरो गाड़ी क्रमांक CG 07 AU 8717 में 15 पेटी गोवा शराब भर कर MP से गंडई होते हुए तेज रप्तार से आ रही है. सूचना पर ग्राम बिरझापुर अमन ढाबा के पास गाड़ी रोकने की कोशिश की गई जिसमें से 1 आरोपी साक्षरता चौक शास्त्री नगर निवासी रामहित जायसवाल भाग निकला. ड्राइवर सीट में बैठा आरोपी जलालपुर उत्तर प्रदेश निवासी रामचंद राजभर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 15 पेटी गोवा शराब शहडोल MP से बिक्री हेतु लाना बताया। आरोपी के कब्जे से 15 पेटी शराब 735 पौवा कीमत 88 हजार 220 रुपए और जब्त बोलेरो की कीमत 7 लाख रुपए है.